Haryana Weather Alert: हरियाणा में नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
Haryana Weather Alert: हरियाणा में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ों में हुई हल्की बर्फबारी के साथ ही हरियाणा में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानी शुक्रवार और शनिवार को एक बार फिर हरियाणा में बादल छा सकते हैं. इसके साथ ही हल्की बारिश भी संभावना जताई जा रही है. पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने लगी है. वहीं रात के समय लोगों ने गर्म कपड़े पहने भी शुरू कर दिए हैं.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. इस समय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर में लॉन्ग 78 डिग्री के साथ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में दिखाई दे रही है, जो 33 डिग्री उत्तर-पूर्व की ओर से दूर चल रहा है.
ऐसे में 21 अक्टूबर की रात में एक ताजा पश्चिम विक्षोभ उत्तरी पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की कोशिश करेगा. ऐसे में हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर घने बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं.
मौसम विभाग अनुसार फिलहाल आने वाले 7 दिनों के दौरान हरियाणा में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इस बीच में अगर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होता है तो शनिवार और रविवार को घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
#PUNJAB #HARYANA Weather Forecast and Warnings dated 19.10.2023 pic.twitter.com/Eq9nuVjOqd
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) October 19, 2023
इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 प्रति किलोमीटर की हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इसके बाद एख बार फिर से प्रदेश में तापमान घटता हुआ नजर आएगा.