nigamratejob-logo

Haryana Weather : आज भी हरियाणा में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी, देखें विभाग का अलर्ट

 | 
haryana weather,weather update,weather news,weather forecast,haryana weather alert,weather alert,latest weather update,latest weather news,today's weather update,weather today,weather report,cyclone alert,haryana weather today,haryana weather report,weather in india,haryana weather news,weather forecast for haryana

Aaj Ka Mausam Update Haryana : हरियाणा में तेज हवा के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में 5 से 10 मिनट की बारिश लोगों को भीषण गर्मी के बीच निहाल कर रही है। दरअसल सूबे के अधिकतर हिस्सों में आंधी और बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। 24 घंटे में रात का तापमान भी 4.9 डिग्री तक गिर गया है।  मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चलेगी।

रात को अंबाला में न्यूनतम तापमान पूरे प्रदेश में सबसे कम 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे में यहां 8.6 डिग्री तक गिरा है। अंबाला के कुछ स्थानों पर रात को ओले भी गिरे हैं। 

IMD के मुताबिक प्रदेश में रात का तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे आ गया है। ठंडी हवा के झोंके से गर्मी से राहत मिली है। सूर्य देव बादलों के बीच में हैं और ऐसे में आज अधिकतम तापमान में भी गिरावट हो रही है। झज्जर कल 45.2 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा था। 

वहां अब 12 बजे तापमान 34 डिग्री पर बना हुआ है। प्रदेश में फिलहाल अधिकतम तापमान औसतन 31 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है।

प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात से ही बारिश की गतिविधि चल रही है। 

रात को साढ़े 11 बजे के करीब सोनीपत में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई, वहीं यहां आज सुबह भी 9 बजे के करीब बारिश हुई।  सोनीपत में रात से सुबह तक औसतन 2 एमएएम बारिश दर्ज की गई। जींद में भी सुबह आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। 

इसी प्रकार फतेहाबाद, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत के कुछ इलाके, झज्जर व अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधि देखने को मिल रही है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे सप्ताह बारिश की संभावना है। 

आईएमडी ने बारिश का जो डाटा आज जारी किया है, उसमें सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर के दामला में 13.5 एमएम दर्ज हुई है।  कुरुक्षेत्र में 7.5 एमएम, करनाल में 8.2 एमएम, अंबाला में 5एमएम, हिसार व 6.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले तीन घंटों के दौरान 10 जिलों में बारिश की संभावना है।  इन जिलों में कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, पलवल, मेवात, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी के लिए येलो अलर्ट जारी है। इन क्षेत्रों में तेज आंधी के दौरान 5 एमएम तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।

IMD चंडीगढ़ की ओर से प्रदेश के तीनों जोन उत्तर हरियाणा, दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने भारी बारिश, ओलावृष्टि, गरज चमक और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है।

हालांकि ये अलग अलग क्षेत्रों में दर्ज होगी, न कि पूरे जिले भर में। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 24 व 25 मई को हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा। 

इसके बाद 26 मई व 29 मई को आ रहे दो और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के मौसम को प्रभावित करेंगे। 30 मई तक बूंदाबांदी, आंधी की गतिविधि जारी रहेगी। इसके बाद जून के प्रथम सप्ताह तक प्री मानसून की संभावना भी बन रही है। इस दौरान तेज गति से हवाएं व अंधड़ चलने, हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी