Haryana Weather Update : हरियाणा में हुई ठंड की शुरुआत, यहां जानें मौसम कब लेगा करवट
Haryana Weather Update : हरियाणा में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है. मौसम में बदलाव का असर सुबह और शाम के वक्त महसूस किया जा सकता है. हालांकि प्रदेश के मौसम में अब कोई बड़ा फेरबदल नहीं देखा जाएगा।
बात बारिश की करें तो अब बरसात की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में अब लोगों को गर्मी का नहीं होगा. दिन-ब-दिन तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा में 7 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. बरसात की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. तापमान में कमी देखने को मिलेगी. साथ ही, अब आने वाले दिनों में ठंड पैर पसारने लगेगी. गुलाबी ठंड का दौर जारी रहेगा.
किसानों के लिए अच्छी खबर
मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. अगर अब बरसात होती है तो काफी नुकसान हो सकता है.हरियाणा की अनाज मंडियों में बड़े पैमाने पर खरीद और आवक हो रही है.मंडियों में बाजरा का ढेर लगा हुआ है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिनों के हरियाणा में कुछ एक जगहों पर छिटपुट बारिश का अनुमान है. हालांकि अगले 10 दिनों के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है.