nigamratejob-logo

Haryana Weather Update : हरियाणा पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश के आसार, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

हरियाणा में मौसम में निरंतर बदलाव हो रहा है। पिछले 2 दिन में हुई बरसात ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है। वही पंजाब में भी बारिश के चलते मौसम में ठंडक हो गई है।
 | 
हरियाणा पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश के आसार, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम में निरंतर बदलाव हो रहा है। पिछले 2 दिन में हुई बरसात ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है। वही पंजाब में भी बारिश के चलते मौसम में ठंडक हो गई है। इस बारिश के साथ कई जगह ओले भी पड़े और तेज हवाएं चलीं। बरसात का हल्का मौसम अब भी बना हुआ है। इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर वासियों को रात में ठंड का अहसास होने लगा है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिन तक बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है। इस बदले मौसम की वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में पूरी तरह ठंड का आगाज हो गया है।


प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. दिल्ली- एनसीआर, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और गोवा में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।(Haryana Weather Update)

झारखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. जबकि पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बर्फबारी हो सकती है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी