nigamratejob-logo

हरियाणा के Neeraj Chopra का फिर बजा डंका, वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट, जानें लिस्ट में है कौन-कौन से खिलाड़ी ?

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स ने मेंस वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है।
 | 
हरियाणा के Neeraj Chopra का फिर बजा डंका, वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट, जानें लिस्ट में है कौन-कौन से खिलाड़ी ? 

Neeraj Chopra: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स ने मेंस वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। उनके अलावा 10 और एथलीट्स को भी नॉमिनेट किया गया है

इस अवॉर्ड के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल, वर्ल्ड एथलेटिक्स फैमिली और वर्ल्ड एथलेटिक्स फैंस 28 अक्टूबर तक वोटिंग करेंगे। 

इसके बाद 13 या 14 नवंबर को अंतिम 5 एथलीट्स के नामों का एलान होगा। 11 दिसंबर को विजेता का एलान किया जाएगा।

25 साल के नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। नीरज ने अगस्त में हंगरी के बुडापेस्ट में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। 

वहीं, इसी महीने 19वें एशियन गेम्स में भी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज ने 88.88 मीटर का डिस्टेंस कवर करते हुए गोल्ड अपने नाम किया। पिछले एशियन गेम्स में भी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था। 

वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल और वर्ल्ड एथलेटिक्स परिवार ईमेल द्वारा अपना वोट डालेंगे, जबकि फैंस वर्ल्ड एथलेटिक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन वोट कर सकते हैं। 

प्रत्येक नामांकित व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत ग्राफिक्स इस सप्ताह फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पोस्ट किए जाएंगे। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 'लाइक' या एक्स पर रीट्वीट को एक वोट के रूप में गिना जाएगा। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी