nigamratejob-logo

Haryanvi Dance Video : इस हरियाणवी हसीना ने किया 'गंडासी' डांस, सपना चौधरी को दे रही है टक्कर, देखें वीडियो

सपना चौधरी हरियाणा की जानी मानी हस्ती है। बच्चा बच्चा सपना के नाम से वाकिफ है
 | 
sapna choudhary

Haryanvi Dance Video :  सपना चौधरी हरियाणा की जानी मानी हस्ती है। बच्चा बच्चा सपना के नाम से वाकिफ है। डांसर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। लेकिन उनके साथ ही इन दिनों मोनिका चौधरी की भी उनकी तरह खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह हसीना भी अब खूब चर्चा चर्चा में चल रही है। 

सोमवार को यूट्यूब पर 'सोनेटेक रागिनी' चैनल ने मोनिका चौधरी का नया डांस वीडियो शेयर किया है। इसमें मोनिका 'गंडासी' गाने पर जबरदस्‍त ठुमके लगा रही हैं। पवन पिलान‍िया ने इस गाने को गाया है। 

 जबकि इसमें रैप किया है विजय वर्मा ने। तीन घंटे में ही इस गाने को यूट्यूब पर हजारों व्‍यूज मिल चुके हैं। खास बात यह है कि मोनिका चौधरी का डांस देख लोग कह रहे हैं कि वह सपना चौधरी को टक्‍कर दे रही हैं। 

इस वीडियो में मोनिका क्रीम और लवेंडर कलर के सूट में नज़र आ रही है। जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही है। मोनिका के ठुमके देख फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं।

आप  भी यहां देखें वीडियो  
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी