nigamratejob-logo

HBSE 10th Result: हरियाणा के इस सरकारी स्कूल का रिजल्ट 'जीरो', 57 में से 43 बच्चे फेल, 14 की कंपार्टमेंट

 | 
HBSE 10th Result: हरियाणा के इस सरकारी स्कूल का रिजल्ट 'जीरो', 57 में से 43 बच्चे फेल, 14 की कंपार्टमेंट

सोनीपत: हरियाणा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। सोनीपत के गांव गढ़ी झिझिरा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दसवीं कक्षा का रिजल्ट इतना खराब रहा है कि जिसे देख कर बोलते हैं की शायद यही कारण है कि सरकारी स्कूलों से बच्चे कम होते जा रहे है।

वहीं जब इस मामले में प्रिंसिपल से बात की गई तो उनका भी अजीबोगरीब बयान सामने आया है। सोनीपत के गांव गढ़ी झिझिरा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परिणाम जीरो रहा है।

57 में से 43 बच्चे फेल

इस स्कूल में दसवीं कक्षा में कुल 57 छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जिन में से 14 बच्चों को कंपार्टमेंट आई है और 43 बच्चे फेल हो गए है। प्रिंसिपल ने भी इस मामले में अजीबोगरीब सफाई दी है। जब इस मामले में स्कूल से प्रिंसिपल से बात की गई तो उनका कहना था कोविड-19 के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है।

उसी के साथ ही पहली बार यह बोर्ड का परीक्षा दे रहे थे। इसी कारण ऐसा हुआ है। वहीं अब सभी बच्चों की काउंसलिंग करने की बात कह रहे हैं और कमियों को दूर करने के बाद भी कह रहे हैं।

स्कूलों की लिस्ट मंगवाई
इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि सभी स्कूलों की लिस्ट मंगवाई जा रही है। जिस स्कूल का रिजल्ट खराब है उनके अध्यापक और प्रिंसिपल लिखित में रिपोर्ट मंगवाई गई है।

अगर किसी भी अध्यापक किसी की कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। आगे सभी कमियों को दूर कर बच्चों की तरफ ध्यान दिया जाएगा।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी