पति-पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंधों तो नहीं, हाव-भाव देखकर लग सकता है पता, जाने कैसे
मैं पेशे से एक वकील हूँ। तर्कों के साथ सटीक जवाब दूंगा। सवाल कर्ता के सवाल में एक टेक्निकल दिक्कत है, वह है शादी के बाद किसी और से संबंध रखने को अवैध संबंध कहना।
अब बता दूँ की भारतीय दंड संहिंता की धारा 497 के अंतर्गत पहले 150 सालो से ऐसा माना जाता था कि यदि कोई पत्नी अपने पति के रहते यदि किसी अन्य पुरुष से शारीरिक संबंध बनाती है तो ऐसा करना अपराध था, तथा ऐसे अपराध को जारता कहते थे।
अब क्योंकि पति के अलावा किसी पुरुष से संबंध रखना कानूनन मना था, इसलिए ही अवैध था। क्योंकि हर वो काम जो कानूनन गलत या दंडनीय हो वो अवैध होता है इसलिए इस प्रकार के संबंध अवैध संबंध थे।
अब 2018 सिंतबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने धारा 497 को अवैध करार दे दिया है, तो टेक्निकली देखे तो देश के कानून के हिसाब से एक पत्नी यदि किसी पराए मर्द से संबंध रखती है तो वो अब कानूनन अपराध नही है।
अब क्योंकि अपराध नही है इसलिए अवैध भी नही है। आप मुझसे असहमत हो सकते है परंतु देश का कानून है, जो ऐसे संबंधों को अवैध नही मानता, तो मैंने बस वो ही बताया है इसके सिवा कुछ नही।
अब आते है आपके असली सवाल पर, तो जनाब किसी से किसी का संबंध है या नही वो पता करना है, तो वो आपको बड़ी ही आसानी से पता चल सकता है।
एक सच्चा किस्सा सुनाता हूँ जो अपने एक क्लाइंट से फ़ोन पर हुई बातचीत में सामने आया और उसका हल भी फ़ोन पर ही हो गया।
एक क्लाइंट ने मुझसे फ़ोन कंसल्टेशन के माध्यम से संपर्क किया और बताया कि उनके एक तीन साल की बेटी है और उनकी पत्नी बहुत झगड़ा करती है, और कभी-कभी इतनी अच्छी हो जाती है कि मुझे लगता है कि इससे अच्छी कोई पत्नी हो ही नही सकती और कभी ऐसी की ऐसा लगता है मुझे मार ही डालेगी।
उन्होंने बताया कि अब मेरी पत्नी ने मुझपर बहुत से केस डाल रखे है और मैंने तलाक का केस डाल रखा है। परंतु वो मेरे साथ ही एक कमरे में अलग रहती है, और जरूरत के हिसाब से बात करते है, या मार्किट जाते है।
मैंने पूछा आप क्या चाहते है ? वो बोले वकील साहब मैं चाहता हूँ परिवार बना रहे।
अब ऐसे मामलों में अक्सर कोई तीसरा व्यक्ति होता है जो अपने स्वार्थ के कारण ऐसे रिश्ते खराब कर देता है। तो मैंने उनसे पूछा। क्या आपकी पत्नी फ़ोन को लॉक करके रखती है ? वो बोले जी हाँ, फिर मैंने पूछा कि क्या वो जब फ़ोन में कुछ लिख या पढ़ रही होती है तो हल्की मुस्कान रहती है उनके चेहरे पर ? वो बोले जी हाँ। अब मैंने पूछा कि जब आप घर पर नही होते तो अक्सर उनका फ़ोन बिज़ी जाता है ? वो बोले जी हाँ। अब मैंने पूछा कि आपसे लड़ाई के बाद भी वो खुश रहती है, सजती है, अपना ध्यान रखती है ? वो बोले जी हाँ। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी के घरवाले भी अपनी बेटी के खिलाफ है पर वो फिर भी मुझे छोड़ना चाहती है।
इतना सबकुछ जानकर मैंने उनको एक साइबर एक्सपर्ट का नंबर दिया और जैसा मैंने अंदाज़ा लगाया था वो ही बात उस साइबर एक्सपर्ट ने साबित कर दी और कुछ ऐसी बातचीत उनकी पकड़ में आ गई जो ये बताती थी कि उनकी पत्नी का किसी कम उम्र लड़के से प्रेम चल रहा था, और वो लड़का उनसे तलाक लेकर बिना बच्ची के उसके साथ रहने को कह रहा था।
अब उन्होंने मुझसे सलाह मांगी।
अब देश का सबसे बड़ा वकील हूँ, अपनी माँ की नज़र में, तो मैंने उनको सटीक सलाह दी।
वो मेरी सलाह अनुसार एक दिन अचानक से अपनी पत्नी के प्रेमी उस लड़के के घर जो उनके ही शहर में रहता था, अपनी पत्नी और तीन साल की बच्ची के साथ पहुँच गए। और जाते ही बच्ची को उस लड़के की गोद में देते हुए कहा कि ये मेरी बेटी और मेरी पत्नी दोनों तुम रखो, और हमेशा खुश रहो।
उनके इतना कहते ही उस लड़के समेत उसके घरवालों के हाथ पांव फूल गए, उनकी पत्नी का तो वो हाल था कि काटो तो खून नही। लड़का अपने घरवालो के सामने तपाक से बोला, भाई साहब ये आप क्या कह रहे है मैं कुँवारा हूँ और एक बच्ची की माँ से मेरा क्या संबंध। अब पति महोदय ने सारे सबूत कॉल रिकॉर्डिंग उसके घरवालों को सुनाई, तो घरवालो ने उस लड़के की क्लास लगाई तो वो बोल पड़ा कि इनकी पत्नी की गलती है मेरा कोई गुनाह नही, मैं क्यों एक बच्चे की माँ को अपनाने लगा, मुझे क्या कुँवारी लड़की नही मिलेगी, जो इस औरत से शादी करूँगा।
बस अब वो अपनी पत्नी और बच्ची के साथ घर लौट आये, घर आते ही उनकी पत्नी फूट-फूट कर रोने लगी और उनसे अपनी गलती की माफी मांगी। पति महोदय भी घर बनाये रखना चाहते थे तो उन्होंने भी पत्नी को माफ करके गले से लगाया।
अब सभी मुकदमे दोनो ने वापिस ले लिए और पति महोदय ने एक बार फिर मुझे फ़ोन किया और रुंधी आवाज़ से लगभग हकलाते हुए आधा अधूरा धन्यवाद बोला और पूरे 7 मिनट तक चुप रहे। मैं भी समझ गया वो भावुक हो रहे थे। मैंने उनके धन्यवाद का जवाब दिया और बिना कुछ कहे सुने उनके सुखी जीवन की कामना करते हुए फ़ोन काट दिया।