nigamratejob-logo

IAS Interview Questions: इंटरव्यू में पूछा गया सवाल, लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती है ? मिला सॉलिड जवाब

UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
 | 
IAS Interview Questions

IAS Interview Questions: UPSC की परीक्षा देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसे केवल चुनिंदा लोग ही पास कर पाते हैं। 

इसे पास करने के बाद इसमें अगला पड़ाव आता है इंटरव्यू। इसका इंटरव्यू भी क्लियर करना बड़ा मुश्किल होता है। इसमें ऐसे ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्नो पर। 

सवाल 1 – कौनसी चीज धुप में नहीं सूखती?
जवाब 1 – पसीना

सवाल 2 – शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब 2 – आंख

सवाल 3 – आखिर ऐसा कौन सा त्योहार है, जिसे प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया जाता है?
जवाब 3 – दरअसल, दिवाली ही वो त्योहार है, जिसे प्रकाश उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. 

सवाल 4 – ट्विटर पर दीखने वाली चिड़िया का नाम क्या है?
जवाब 4 – लैरी

सवाल 5 – लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती है?
जवाब 5 – जब तार पर फैले सरे कपङे सुख जाये।

सवाल 6 -एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जो कभी नहीं दे सकती है?
जवाब 6 – कुलनाम

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी