IAS Jaivir Arya Arrested : हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, एक और IAS को रिश्वत लेते किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला
IAS Jaivir Arya Arrested : पंचकूला से ACB ने हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जयवीर आर्य ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ACB ने मौके से 3 लाख रुपए बरामद किए हैं। ACB आज जयवीर आर्य को कोर्ट में पेश कर सकती है।
बता दें हरियाणा वेयर हाउसिंग की डीएम (जिला प्रबंधक) को नजदीक के जिले में पोस्टिंग देने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की गई थी।
बाद में तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ। एसीबी करनाल की टीम ने पहले एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने बताया कि यह पैसा अन्य अधिकारियों के माध्यम से एमडी जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है। एसीबी ने चेन बनाते हुए बुधवार शाम तक एक-एक करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया,
जबकि हाउसिंग कारपोरेशन के दो अन्य अधिकारियों के फरार होने की सूचना है। गिरफ्तार आरोपियों में आईएएस जयवीर आर्य, आर्य के स्टाफ का सदस्य और दलाल है।
एसीबी की करनाल यूनिट के एक अधिकारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इससे पहले, मंगलवार को ही IAS विजय दहिया को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था।