nigamratejob-logo

IMD Rain Alert: मौसम ने फिर ली करवट! हरियाणा समेत इन 15 राज्यों में अगले 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट

 | 
IMD Rain Alert: मौसम ने फिर ली करवट! हरियाणा समेत इन 15 राज्यों में अगले 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट

Weather News Update: मई महीने के शुरुआती दिनों में हवाओं और बारिश के चलते मौसम सुहाना बना रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ते गए वैसे-वैसे गर्मी कहर बरपाने लगी. हालांकि, मई महीने के खत्म होते-होते एक बार फिर देश के अधिकतर राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, कई राज्यों में आज हवाएं और बारिश देखने को मिलेंगी. आइये जानते हैं, दिल्ली-यूपी-बिहार समेत किन राज्यों को बारिश से राहत मिलेगी.


दिल्ली का मौसम

दिल्ली में आज यानी 24 मई के सुबह भी राहत भरी रही. सुबह से ही हल्की ठंडी हवाएं चलने के साथ आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही अगले 4 दिन यानी 27 मई तक दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत रहेगी. दिल्ली में आज और कल आंधी बारिश के अलावा 26 और 27 मई को बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे और तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मगंलवार रात से ही रुक-रुककर ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी हो रही है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं, 25 और 26 मई को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 27 मई से बारिश की गतिविधियां कम होंगी लेकिन ये 28 मई तक जारी रहेंगी. इससे माना जा सकता है कि 28 मई तक यूपी में गर्मी से राहत मिलेगी.

बिहार का मौसम भी बदला

ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मंगलवार को बिहार के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में आज से 27 मई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें हो सकती हैं. बता दें कि पिछले दिनों बिहार भीषण गर्मी और हीटवेव से जूझ रहा था. मौसम में आई इस नरमी से लोगों को राहत मिली है. 

पहाड़ों पर भी बारिश

मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बारिश से मौसम में बदलाव के आसार हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज और कल आंधी या ओलों के साथ आंधी चलने के आसार है. इसके बाद 26 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है और 27 मई को हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन 28 मई को एक बार फिर तेज हवाएं और बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश की गतिविधियां कम होगी लेकिन ये 30 मई तक जारी रहेंगी.

इन राज्यों में भी बारिश-बर्फबारी के आसार

इन सबके अलावा अन्य कई और राज्यों में भी बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 24 मई को पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

वहीं, उत्तर भारत के मौसम का बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी और बारिश की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तरी बिहार और उत्तर बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी