nigamratejob-logo

हरियाणा में कंडक्टर ने नहीं लिया 2000 का नोट तो यात्री ने किया मंत्री को ट्वीट, कहा ऐसे ही लोगो करते है बदनाम

 | 
अंबाला,2000 का नोट ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल

RBI द्वारा 2000 का नोट बंद होने पर आम आदमी उसे जल्द से जल्द  खुद से अलग करने की जुगत में जुड़ गया है। इस फैसले के बाद दुकानदार और व्यापारिक ही नहीं अस्पताल और रोडवेज कंडक्टर भी गुलाबी नोट लेने से मना कर रहे हैं वही अंबाला जिले के एक वाइन शॉप के बाहर 2000 नोट नॉट एक्सेप्टेबल के बैनर लगाए हुए हैं।


यह बात भी सामने आई है कि दुकानदार 2000 का नोट देखकर महंगा सामान दे रहे हैं लेकिन आरबीआई द्वारा जारी आदेश में 30 सितंबर 2023 तक ₹2000 के नोट बैंक में बदल सकते हैं। हरियाणा रोडवेज बस में एक कंडक्टर द्वारा 2000 का नोट एक्सेप्टे ना करने का मामला सामने आया है।

2000

जिसके बाद दीपक नाम के एक यात्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज कोई ट्वीट करते हुए फरीदाबाद डिपो की बस का नंबर शेयर किया है इस ट्वीट में लिखा है कि ऐसे लोगों के कारण ही सरकार बदनाम होती है ऐसे लोग सरकार को बदनाम करते हैं और अपनी जेब भरते हैं गाड़ी नंबर   HR380085  हरियाणा के कंडक्टर ने 2000 का नोट लेने से मना कर दिया।


वही अंबाला के एसपी जगल दीप सिंह रंधावा ने कहा है कि यदि कोई 2000 का नोट नहीं लेता है शिकायत मिलने पर नियमानुसार उस व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी एसपी ने कहा कि यह देखने के बाद भी सामने आए कि दुकानदार 2000 का नोट नहीं ले रहे है और समान का अधिक दाम बढ़ा रहे है ।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी