nigamratejob-logo

IND vs AUS: पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने खेली शानदार पारी

 | 
IND vs aus

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की पहला मैच आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत की टीम को जीत मिली। भारत ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की क्लास के दम पर भारत को जीत नसीब हुई।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की फैसला किया। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि कंगारू टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 188 रनों पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। 2 विकेट जडेजा को मिले, जिन्होंने बल्ले से भी अपने हाथ दिखाए और 45 रन बनाए।

189 रनों के जवाब में भारत की बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। ईशान किशन के बाद विराट कोहली और फिर सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए। शुभमन गिल स्टार्क का शिकार बने। हार्दिक पांड्या बाउंसर पर आउट हो गए। केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। वे 75 और रविंद्र जडेजा 45 रन बनाकर नाबाद लौटे। जडेजा ने विनिंग शॉट लगाया। 

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। स्टीव स्मिथ दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़ दिया। वे 81 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। जोश इंगलिस सस्ते में आउट हो गए। कैमरन ग्रीन बोल्ड हो गए। मार्कस स्टोइनिस को शमी ने फंसाया ग्लेन मैक्सवेल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। शॉन एबट जल्दी आउट हो गए। एडम जैम्पा आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी