nigamratejob-logo

IND vs Pak : इंतजार खत्म! भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज , देखें दोनों टीमों का स्क्वाड

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
 | 
इंतजार खत्म! भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज , देखें दोनों  टीमों का स्क्वाड

IND vs Pak: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।

इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 7 बार टकराई हैं। सभी मैचों में टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है।

ऐसे में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने इस अजेय रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी। 

 वहीं, पाकिस्तानी टीम भारत के इस विजय रथ को 31 साल बाद रोकने की कोशिश करेगी. भारत और पाक दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मैच जीतकर अहमदाबाद पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं
 

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।  

 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी