nigamratejob-logo

India Railway Station: देश के ये है अजीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, किसी को बताने पर शर्म से हो जायेंगे पानी पानी

 | 
India Railway Station: देश के ये है अजीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, किसी को बताने पर शर्म से हो जायेंगे पानी पानी 

India Railway Station: भारत दुनिया का चौथे नंबर सब से बडा रेलवे नेटवर्क वाला देश है। भारत मे रेलवे स्टेशन की कुल संख्या 7000 ओर 8500 के बीच अनुमानित है। कुछ एसे स्टेशन जिनके नाम इतिहास मे दर्ज। वहीं कुछ रेलवे स्टेशन के नाम इतने अजीब है जिसे सुनकर या पढ़कर आपकी हसी छूट जाएंगी। हाल ही में ट्वीटर @notnurseryrhyme नाम के अकाउंट द्वारा भारत के अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन के नाम पूछे गए। जिस पर इंटरनेट यूजर्स ने  अपने जाने पहचाने कुछ स्टेशन के नाम बताए। चलिए जानते है ऐसे रेलवे स्टेशन के नाम जिसे सुनकर आपकी हसी नही रुकेगी।

फफूंद रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन उतर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित है। ओर इसका कोड PHD है। यह भारत का एक ए श्रेणी का स्टेशन है।यह औरैया जिले और दिबियापुर जिले में कार्य करता हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान निर्मित यह स्टेशन भारतीय रेलवे के स्वामित्व में है और उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित है. यहां पांच ट्रैक और चार प्लेटफार्म हैं। यह इलाहाबाद रेलवे डिवीजन के कानपुर-दिल्ली खंड पर मुख्य सेवारत रेलवे स्टेशनों में से एक है।

टिटवाला रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन मुंबई के सेंट्रल लाइन का स्टेशन है। कल्याण और कसाना के बीच के मार्ग पर स्थित है।अंबिवली रेलवे स्टेशन पिछला पड़ाव है, जबकि खडावली रेलवे स्टेशन इसका अगला पड़ाव है। बता दे यह रेलवे स्टेशन आजादी के पहले का है।इसकी स्थापना 23 अप्रैल 1926 को ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी।

हलकट्टा रेलवे स्टेशन

यह स्टेशन कर्नाटक राज्य का है।कर्नाटक के वाडी शहर स्थित यह रेलवे स्टेशन सेवालाल नगर के करीब मौजूद है।यहां से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती हैं। यहां का इलाका काफी हरा भरे जंगलों से गहरा हवा है। यहां लोग आना पसंद करतें है।

कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन

बज बज शाखा लाइन पर कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन है. यह भारतीय रेलवे के पूर्वी रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में है. यह भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले में बजबज के स्थानीय क्षेत्र में कार्य करता है।

कुत्ता रेलवे स्टेशन

इस नाम के बारे में तो उत्तर भारत के लोग शायद ही जानते होंगे. कुत्ता नाम का रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य के छोटे से गांव गुट्टा के पास है जो कुर्ग इलाके के किनारे बसा है यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको रोमांचित कर देगी.

कामागाटा मारू बज़ बज रेलवे स्टेशन-

यह स्टेशन भारतीय रेलवे के पूर्वी रेलवे क्षेत्र में सियालकोट रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है। बज़ बज़ शाखा लाइन पर कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन है।

पनौटी रेलवे स्टेशन-

अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि लोग इस नाम पर क्यों हंसते हैं। नए रेलवे स्टेशन की वजह से यहां के लोग पनौती कहकर चिढ़ाए जाते हैं। लेकिन वे कुछ नहीं कर सकते। पनौती यूपी के चित्रकूट जिले का एक बहुत ही कम आबादी वाला एक छोटा सा गाँव है।

बाप रेलवे स्टेशन 

बाप रेलवे स्टेशन (Bap Railway Station) राजस्थान के जोधपुर जिले में मौजूद इस छोटे से रेलवे स्टेशन का नाम बाप क्यों रखा गया, किसी को भी नहीं पता है.

बीबीनगर रेलवे स्टेशन

दक्षिण-मध्य रेलवे के तहत आने वाले विजयवाड़ा डिवीजन का यह रेलवे स्टेशन तेलंगाना में है. यह स्टेशन तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में मौजूद है. हालांकि, इस रेलवे स्टेशन के नाम का किसी भी व्यक्ति की पत्नी यानी कि बीबी से कोई लेना-देना नहीं है.

सुअर स्टेशन

शायद ही किसी ने सोचा होगा कि सुअर नाम से भी कोई रेलवे स्टेशन होगा. जी हां, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में ही यह स्टेशन पड़ता है. मुरादाबाद, अमरोहा, और रामपुर इस स्टेशन के पास पड़ने वाले बड़े स्टेशनों के नाम है, ताकि आप आसानी से सुअर स्टेशन पहुंच सकें.

ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन

ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले में ही ओढ़निया चाचा नाम का रेलवे स्टेशन भी है. इस रेलवे स्टेशन के नाम के लिए ओढ़निया के साथ चाचा या फिर चाचा के साथ ओढ़निया क्यों रखा गया, ये अभी तक एक रहस्य ही है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी