nigamratejob-logo

आईपीएल चीयरलीडर्स हर मैच में लेती है इतनी सेलेरी, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, आप भी जानिए

आईपीएल लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक मानी जाती है
 | 
आईपीएल चीयरलीडर्स हर मैच में लेती है इतनी सेलेरी

आईपीएल लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक मानी जाती है। जिसका वर्तमान में 16वां सीजन जारी है। क्रिकेट के करोड़ों फैंस को IPL का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, जिसको देखने के लिए  रिकॉर्ड संख्‍या में फैंस स्टेडियम में पहुंचते हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों के मनोरंजन का भी खास ध्यान रखा जाता हैं। ऐसे में लीग की शुरुआत से लेकर आखिर तक स्टेडियम में मैच के साथ-साथ ग्‍लैमर का तड़का भी भरपूर देखने को मिलता है।

वहीं स्टेडियम में दर्शकों के मनोरंजन के लिए इस साल चीयरलीडर्स की वापसी भी हुई है। चीयरलीडर्स अपने शानदार डांस स्‍टेप्‍स से स्टेडियम में फैंस का भरपूर मनोरंजन करती हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ सीजन में कोरोना की पाबंदियों के कारण चीयरलीडर्स के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन इस सीजन में एक बार फिर चीयरलीडर्स ग्‍लैमर का तड़का लगाती नज़र आएंगी। 

चीयरलीडर्स एक मैच की लेती हैं इतनी सेलरी 
लेकिन क्या कभी आपके दिमाक में एक सवाल आया हैं कि आईपीएल में हिस्‍सा ले रही चीयरलीडर्स आखिर प्रति मैच की कितनी सैलरी लेती है? चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं। सोशल मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की चीयरलीडर्स को प्रति मैच 14-17 हजार रुपये की सैलरी मिलती है।

वहीं एक रिपोर्ट में पता चला  हैं कि चीयरलीडर्स को सभी टीम द्वारा अलग-अलग प्रति मैच की सेलेरी दी जाती हैं। बता दें कि चीयरलीडर्स को चेन्नई, पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स जैसी टीमें प्रत्‍येक मैच के 12 हजार रुपये देती है। वहीं मुंबई इंडियंस और आरसीबी अपनी टीम की चीयरलीडर्स को 20 हजार रुपये देते हैं। वहीं सबसे अधिक रकम केकेआर चीयरलीडर्स को देता है, जो करीब 24 हजार रुपये है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी