nigamratejob-logo

सुहागरात यानी शादी की पहली रात को शारीरिक संबंध बनाना जरूरी है? जानिए यहां

 | 
सुहागरात यानी शादी की पहली रात को शारीरिक संबंध बनाना जरूरी है? जानिए यहां

Physical Relationship: इंडिया में शादी में बहुत ही रस्में निभाई जाती हैं, उन्हीं रस्मों में एक रस्म को हम सुहागरात के नाम से जानते हैं. लोगों के मन में सुहागरात को लेकर एक ही चीज दिमाग है कि इस रात को पार्टनर शारीरिक संबंध बनाते है, जिसे सुहागरात कहते है, लेकिन ऐसा नहीं है. 

ये  जरूरी नहीं है कि शादी की पहली रात को शारीरिक संबंध बनाया जाए बल्कि ये आपका खुद का फैसला है.जैसे कुछ कपल शारीरिक संबंध बनाने से पहले एक-दूसरे का जानना और एक-दूसरे के साथ कम्फर्ट होना चाहते हैं. 

एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल और सहमत होना जरुरी
शादी की पहली रात को शारीरिक संबंध बनाने से पहले दोनों का एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल और सहमत होना बेहद जूरुरी है. पहली रात को शारीरिक संबंध बनाते वक्त जल्दबाजी करने से पछतावा या बेचैनी हो सकती है, जिसका असर आप पर और आपके शरीर पर पड़ सकता है. इससे यौन संचारित संक्रमण या अनचाही प्रेग्नेंसी हो सकती है. 

जानिए सुहागरात यानी शादी की पहली रात को किन बतों का खास ध्यान रखना चाहिए: 

अगर आप शारीरिक संबंध बनाना चाहते है तो इसमें जल्दबाजी न करें. 

शादी को पहली रात दोनों एक-दूसरे से बहुत सारी बाते करें, जिससे दोनों एक-दूसरे को समझ सकें. 

दोनों एक-दूसरे की बातों को समझे और किसी भी टॉपिक पर बात करने में घबराहें नहीं, बल्कि खुलकर बात करें. 

इस रात कपल पूरा आराम करें और अपने खाने-पीने का ध्यान रखें. 

इस रात दोनों एक-दूसरे से प्यारी बाते करें, ताकि आप एक-दूसरे के साथ  comfortable हो सकें. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी