nigamratejob-logo

Israel-Hamas War: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, जानें क्या है वजह ?

हमास और इजराइल में जंग के बीच भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट होने जा रहा है।
 | 
दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, जानें क्या है वजह ? 

Israel-Hamas War: हमास और इजराइल में जंग के बीच भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट होने जा रहा है। इसको लेकर खुफिया इनपुट मिला है कि प्रोटेस्ट की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है। 

ऐसे में दिल्ली, UP, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में पुलिस ने इजराइल की एंबेसी समेत तमाम यहूदी स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

जुमे की नमाज के दौरान पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इजरायल की एंबेसी सहित यहूदियों से जुड़े तमाम स्थानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  सभी जिलों के अधिकारियों को भी भारी पुलिस फोर्स के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है। 

बता दें इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। दोनों देशों के अब तक कम से कम 2,700 लोग मारे जा चुके हैं।  इजरायली एयरफोर्स के मुताबिक, हमास के हमलों में 1200 से ज्यादा इजारयली नागरिक मारे गए हैं।

3 हजार लोग घायल हुए हैं। वहीं फिलिस्तीन में करीब 900 लोगों की मौत और 4,000 लोग घायल हो चुके हैं। इजराइल ने कहा कि जब तक हमास के आतंकवादी अपने हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी