nigamratejob-logo

IT Raid : Mayur Group के 35 ठिकानों पर IT की रेड, सीक्रेट रूम में मिला बेशुमार सोना-चांदी और कैश, जानें पूरा मामला

 पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कानपुर में मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
 | 
Mayur Group के 35 ठिकानों पर IT की रेड, सीक्रेट रूम में मिला बेशुमार सोना-चांदी और कैश, जानें पूरा मामला

Kanpur IT Raid :  पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कानपुर में मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।छापेमारी करने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की फौज उतर गई। मयूर ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार पांच दिन तीन तक चली है।

बता दें छापेमारी के दौरान 18 किलो सोना, 50 किलो चांदी और 3.5 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया। साथ ही मयूर ग्रुप में करीब 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी सामने आई है। फिलहाल, जब्त किए गए लैपटॉप और कंप्यूटर से लिए गए डाटा का विश्लेषण चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है। इसी दौरान एक अधिकारी ने बताया कि SAFTA का उल्लंघन कर 50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला भी सामने आया है।

 फर्जी कंपनियों से करीब 20 करोड़ रुपये का कर्ज और आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों से 22 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का भी खुलासा हुआ है। 

वहीं टीम ने बिजनेस और प्रॉपर्टी के 10 हजार से ज्यादा दस्तावेज जब्त किए गए हैं और ग्रुप के निदेशकों के बयान दर्ज किए गए हैं। इनकम टैक्स अधिकारियों के अनुसार, मयूर ग्रुप ने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की है।

लैपटॉप और कंप्यूटर से लिए गए डाटा को क्लोन करके जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। 

बता दें पिछले गुरुवार सुबह 7 बजे इनकम टैक्स की 50 टीमों ने मयूर ग्रुप की शकर पट्टी, सिविल लाइंस, रनिया स्थित फैक्ट्री, कॉरपोरेट ऑफिस और आवास समेत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, देवास में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पांच दिनों की छापेमारी के बाद आईटी ने अब जांच खत्म कर दी है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी