nigamratejob-logo

Jio True 5G: हरियाणा के अब इन शहरों में भी दौड़ेगा Jio 5G, देखें कौनसे कौनसे शहर में मिलेगी ये सुविधा?

 | 
Jio True 5G

जियो ने आज 34 नए शहरों में ट्रू 5जी नेटवर्क को लॉन्च कर दिया। इस के साथ जियो के ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अब बढ़कर 225 हो गई है। हरियाणा का ऐतिहासिक शहर थानेसर और यमुनानगर भी जियो ट्रू 5जी से जुड़ गए हैं। आइये जानते हैं जियो 5जी हरियाणा के कौनसे कौनसे शहर में उपलब्ध है। 

जियो 5जी हरियाणा के इन शहरों में उपलब्ध

इन 2 शहरों में 5जी के लांच के साथ, हरियाणा में जियो ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अब 13 हो गई है। जियो ट्रू 5जी सेवाएं अंबाला, पानीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत, बहादुरगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पहले से ही उपलब्ध हैं।

आज इन शहरों में लॉन्च हुआ जियो 5जी

1. अनंतपुरम आंध्र प्रदेश
2. भीमावरम आंध्र प्रदेश
3. चिराला आंध्र प्रदेश
4. गुंतकल आंध्र प्रदेश
5. नांदयाल आंध्र प्रदेश
6. तेनाली आंध्र प्रदेश
7. डिब्रूगढ़ असम
8. जोरहाट असम
9. तेजपुर असम
10. गया बिहार
11. अंबिकापुर छत्तीसगढ़
12. धमतरी छत्तीसगढ़
13. थानेसर हरियाणा
14. यमुनानगर हरियाणा
15. चित्रदुर्ग कर्नाटक
16. जलगाँव महाराष्ट्र
17. लातूर महाराष्ट्र
18. बलांगीर ओडिशा
19. नालको ओडिशा

मिलेगी अनलिमिटेड डेटा

रिलायंस जियो, आज लॉन्च किए गए 34 शहरों में से अधिकांश में 5जी सेवाओं को लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

 225 शहरों में लॉन्च हो चूका है जियो 5G 

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि 34 नए  शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। जियो के ट्रू जी से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है। बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉन्च करने का रिकॉर्ज कायम किया है और दिसंबर 2023 तक  जियो पूरे देश को परिवर्तनकारी जियो ट्रू 5जी सेवाओं से जोड़ेगा।

इन तीन कारणों से जियो बन जाता है बेहद खास 

1. 4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता और एडवांस्ड 5जी नेटवर्क के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर

2. 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण

3. कैरियर एग्रीगेशन जो कैरियर एग्रीगेशन नामक एक एडवांस्ड तकनीक का उपयोग करके इन 5जी फ्रिक्वेंसीज को एक मजबूत ‘डेटा हाईवे’ में जोड़ता है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी