nigamratejob-logo

kaithal News: ऑस्ट्रेलिया से आकर हरियाणा के लड़के ने हरियाणवी रीति-रिवाज से की शादी, लौटाए 11 लाख रुपये

 | 
kaithal News: ऑस्ट्रेलिया से आकर हरियाणा के लड़के ने हरियाणवी रीति-रिवाज से की शादी, लौटाए 11 लाख रुपये

ऐसी ही एक शादी हरियाणा के कैथल जिले के कलायत में हुई। जहां दूल्हे विक्रांत राणा ने अपनी शादी में लाखों रुपये का दहेज लौटाकर एक मिसाल कायम की है. विक्रांत राणा ने 11 लाख रुपये की भारी भरकम रकम से भरी प्लेट लौटा दी और पायल के साथ सात जन्मों का रिश्ता जोड़ लिया. दूल्हे ने दहेज में दिया गया कीमती सामान भी लेने से इनकार कर दिया.

हरियाणा के लड़के ने हरियाणवी परंपरा से की शादी
बताया जा रहा है कि विक्रांत राणा सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया से आए और हरियाणवी परंपरा से शादी की। शिक्षित वर-वधू ने दहेज की कुप्रथा को समाप्त करने का नया अध्याय शुरू किया। मां सुषमा और बड़ी बहन शालू की प्रेरणा से विक्रांत ने दहेज प्रथा के खिलाफ बड़ी पहल की। राजपूत सभा के अध्यक्ष रवि राणा ने भी विक्रांत राणा की तरह 5,50,000 रुपये की प्रतिज्ञा वापस कर दी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी