nigamratejob-logo

Khatushyamji: इस दिन बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट, जानिये क्या है वजह

 | 
खाटू श्याम मंदिर कहां पर है, खाटू श्याम मंदिर, rajasthan khatu shyam temple, rajasthan khatu shyam mandir ke bare me, rajasthan ka khatu shyam mandir

Khatushyamji: राजस्थान के जिला सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में 24 मई को शाम 5 बजे के बाद ही श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. दरअसल, इस दिन बाबा श्याम का तिलक और विशेष सेवा पूजा की जाएगी. ऐसे में मंदिर 18.5 घंटे के लिए बंद रहेगा. मंदिर समिति ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

सीकर में खाटू श्याम का मंदिर

राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का मंदिर, भारत में कृष्ण भगवान के मंदिरों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। खाटू श्याम जी को कलियुग का सबसे फेमस भगवान माना जाता है। सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बने खाटू श्यान के मंदिर को काफी मान्यता मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि श्याम बाबा से भक्त जो भी मांगता है, वो उन्हें लाखों-करोड़ों बार देते हैं, यही वजह है कि खाटू श्याम को लखदातार के नाम से जाना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार खाटू श्याम को कलियुग में कृष्ण का अवतार माना जाता है।

इस दिन खुलेगा मंदिर

श्री श्याम मंदिर समिति मंत्री श्याम सिंह चौहान ने आदेश जारी कर कहा है कि 24 मई को बाबा श्याम का विशेष सेवा पूजन व तिलक किया जाएगा. ऐसे में 23 मई को रात 10:30 बजे से मंदिर दर्शन के लिए बंद हो जाएगा जो अगले दिन 24 मई को शाम 5 बजे खुल जाएगा.

मंदिर कमेटी ने की ये तैयारी

गौरतलब है कि बाबा श्याम का तिलक और श्रृंगार विशेष पर्व, आयोजन और अमावस्या के बाद किया जाता है. वहीं, सीकर के खाटू श्याम मंदिर में हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. अब यहां श्रद्धालुओं के लिए रींगस से खाटू तक 17 किमी समर्पित पैदल मार्ग भी बनाया जा रहा है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी