Lady Dawn Twinkle: हरियाणा की लेडी डॉन ट्विंकल गुरुग्राम से गिरफ्तार, पति के जेल जाने के बाद संभाला था वसूली रैकेट, जानें पूरी खबर
Lady Dawn Twinkle: गुरुग्राम पुलिस ने कौशल गैंग के कुख्यात गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी और लेडी डॉन ट्विंकल को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर की पत्नी पर अपने पति का डर दिखाकर गुरुग्राम की खांडसा मंडी से जबरन वसूली करने का आरोप है. गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर 10 ने गैंगस्टर की पत्नी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कौशल चौधरी और और अमित डागर के जेल में जाने के बाद से लेडी डॉन ट्विंकल ही पूरी गैंग को ऑपरेट कर रही थी. खांडसा मंडी गुरुग्राम की सबसे बड़ी मंडी मानी जाती है. एसीपी क्राइम ने बताया कि लेडी डॉन कौशल गैंग की फाइनेंशियल सपोर्ट को लगातार मजबूत कर रही थी.
कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा
ट्विंकल की गिरफ्तारी को लेकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि गुरुवार को ट्विंकल को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, खांडसा मंडी में उगाही के कारोबार संचालन करने पर पुलिस ने बीती 15 जुलाई को ट्विंकल को गिरफ्तार किया था। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद ट्विंकल की गैंग ने दोबारा से खांडसा मंडी में उगाही का कारोबार करना शुरू कर दिया था।
ट्विंकल कैसे बनी लेडी डॉन
गुड़गांव के जैकबपुरा की ट्विंकल साल 2016 में अपने दोस्त के कहने पर अमित डागर के संपर्क में आई थी। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ट्विंकल और गैंगस्टर अमित डागर के बीच दोस्ती हुई। यह दोस्ती डागर के गुर्गे संदीप उर्फ बंदर की एक महिला मित्र ने कराई थी। डागर और ट्विंकल की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।
ट्विंकल और अमित डागर के दो बच्चे
गैंगस्टर डागर 2016 में ट्विंकल के साथ भाग गया था और कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी। अब ट्विंकल और अमित डागर के दो बच्चे हैं, लेकिन पति के आपराधिक स्वभाव का असर यह हुआ कि पति के जेल जाने के बाद ट्विंकल अब लेडी डॉन बनकर जबरन वसूली रैकेट चला रही है। जिसका हाल ही में पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।