Lawrence Bishnoi News: हरियाणा लाया जाएगा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, इस मामले में की जाएगी पूछताछ
Lawrence Bishnoi News: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को लेकर इस समय के बड़ी खबर सामने रही है। जिसमें जल्द ही लॉरेंस बिश्नोई को गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में 13 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट के लिए याचिका दायर की है।
बता दें गैंगस्टर लॉरेंस के शूटर्स ने गुरुग्राम के खोड़ गांव में ठाकरान ब्रदर्स को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की थी।गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के अलावा STF भी रिमांड के दौरान लॉरेंस से पूछताछ कर सकती है।
मर्डर को अंजाम देने का आरोप कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के ऊपर है। मामले में गैंग के 20 से अधिक शूटर और अन्य गुर्गे गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के मुताबिक गैंग ने इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक साथ तीनों भाइयों परमजीत ठाकरान, सुजीत ठाकरान और अजीत ठाकरान की हत्या करने की साजिश रची थी। अब क्राइम ब्रांच की टीम लारेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाने का प्लान बना रही है।