nigamratejob-logo

Petrol-Diesel के नए रेटों की लिस्ट जारी, देखें आज 16 मई को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

 | 
petrol and diesel, petrol diesl price, petrol diesel price today, petrol diesel, petrol diesel price, petrol diesel price today, petrol diesel price in hindi, petrol price, diesel price, petrol price today, पेट्रोल और डीजल, पेट्रोल, डीजल, पेट्रोल और डीजल की कीमतें, पेट्रोल की ताजा कीमत, डीजल की ताजा कीमत, diesel price, today diesel price, petrol price today in hindi, today petrol price, delhi price, petrol price in delhi, diesel price in delhi, petrol price in mumbai, diesel price in mumbai, petrol diesel price update, petrol diesel price updated in hindi,Petrol-Diesel, Petrol prices, Diesel Price, diesel

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों को हर दिन अपडेट किया जाता है. हर दिन देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की ताजा कीमतों को जारी करती हैं. 16 मई को पेट्रोल और डीजल की ताजा लिस्ट को जारी कर दिया है. कंपनियों ने आज के दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि बीते 1 साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

22 मई को आखिरी बार हुआ था बदलाव

बता दें कि 22 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हर दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. 

OMCs करती हैं दाम अपडेट

बता दें कि हर दिन देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं. अगर कीमतों में कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. हालांकि अगर आप अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं तो अलग-अलग तरीके से अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत को जान सकते हैं. 

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

शहर    पेट्रोल (रुपए)     डीजल (रुपए) 
मुंबई    106.31     94.27 
दिल्ली    96.72     89.62
चेन्नई    102.63    94.24
कोलकाता        106.03        92.76
बेंगलुरु    101.94    87.89
लखनऊ    96.57     89.76
नोएडा    96.79    89.96
गुरुग्राम    97.18    90.05
चंडीगढ़    96.20    84.26
पटना    107.24        94.04


इस तरह से पता कर सकते हैं ताजा कीमतें

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी