nigamratejob-logo

लिटिल प्लेनेट के स्कूली बच्चों ने लिया झूलों व पॉपकॉर्न का आनंद

 स के लिए शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों एवं मनोरंजन के क्षेत्र में भी खुलकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना चाहिए।
 | 
SS
डॉ. चांदनी मित्रा

लिटिल प्लेनेट के स्कूली बच्चों ने लिया झूलों व पॉपकॉर्न का आनंद


डॉ. चांदनी मित्रा बोली, बच्चों के विकास के लिए स्कूल प्रबंधन बेहद सजग


सिरसा।

लिटिल प्लेनेट स्कूल की संचालिका डॉ. चांदनी मित्रा ने कहा कि छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों एवं मनोरंजन के क्षेत्र में भी खुलकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना चाहिए। वे मंगलवार को स्कूली बच्चों को चौधरी देवीलाल सामुदायिक पार्क में छोटे बच्चों के विजिट के दौरान बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि लिटिल प्लेनेट स्कूल प्रबंधन अपने बच्चों के प्रति बेहद सजग है और उन्हें बाल्यावस्था में उनके विकास के लिए आवश्यक तमाम सुविधाएं मयस्सर करवा रहा है। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों ने मंगलवार को पार्क में लगे झूलों और पॉपकॉर्न खाने का आनंद उठाया। छोटे बच्चों की मस्ती से सारा माहौल उल्लासित नजर आया।

इस विजिट के दौरान स्कूली स्टाफ ममता, नीतू, मनीषा, सोनिया, अनीषा व काजल ने छोटे बच्चों का जहां ख्याल रखा वहीं उनके मनोरंजन में शामिल होकर उनका उत्साह भी बढ़ाया। स्कूल संचालिका डॉ. चांदनी मित्रा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रत्येक माह स्कूली बच्चों की एक विजिट का प्रावधान किया गया है ताकि वे अलग अलग क्षेत्रों से सीख ले सकें।  

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी