nigamratejob-logo

Luggage Check In Airport: Airport पर लड़कियों ने पहन लिए 6 किलो कपड़े! पोल खुलने पर हुआ ये...

 | 
Luggage Check In Airport: Airport पर लड़कियों ने पहन लिए 6 किलो कपड़े! पोल खुलने पर हुआ ये...

Luggage Check In Airport: फ्लाइट में सफर करने के कई नियम कानून बनाए गए हैं. समय सारणी से लेकर सफर के दौरान ले जाने वाले वजन के लिए भी नियम निर्धारित हैं. जब आप फ्लाइट में सफर के दौरान ज्यादा वजन लेकर जाते हैं तो उसे कम कर दिया जाता है या रोक दिया जाता है. इसी चक्कर में कई बार लोग बेईमानी करते हुए पकड़े जाते हैं. उन पर जुर्माना लगा दिया जाता है.


दरअसल, कुछ इसी तरह का मामला हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट से सामने आया है. यहां दो लड़कियों ने धोखे से सफर में ज्यादा वजन ले जाने का प्लान बनाया, लेकिन उनके प्लान पर पानी फिर गया और उन्हें पकड़ लिया गया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर दो लड़कियां निर्धारित वजन से अधिक का सामान ले गईं और अतिरक्त शुल्क से बचने के लिए 6 किलो वजन के कपड़े पहन लिए.


उनको लगा कि उनकी यह चाल कोई पकड़ नहीं पाएगा लेकिन उनकी पोल खुल गई. जबकि उन्हें अच्छी तरह पता था कि हैंड बैग में 7 किलो वजन ले जाया जा सकता है, फिर भी उन्होंने ऐसा किया. वे अपने साथ निर्धारित वजन से दोगुना सामान लेकर चली गईं और वहां पहुंचने के बाद काफी कपड़े पहन लिए. बताया गया कि 6 किलो वजन के कपड़े पहनने के बाद वे भालू की तरह दिखने लगी थीं. वहां मौजूद हर कोई उन्हें देखकर हंस रहा था. कुछ लोग उनकी इस चाल को समझ गए थे और उनकी योजना को देखकर काफी नाराज भी नजर आ रहे थे.

आखिरकार फ्लाइट पर चढ़ने से पहले ही एयरपोर्ट के एक स्टाफ ने उनको देख लिया और तत्काल अधिकारियों को सूचित किया गया. वे दोनों लड़कियां पकड़ी गईं और उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया. इस काम के लिए उन्हें 65 डॉलर यानी करीब 5,200 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. बताया गया कि दोनों लड़कियां मेलबर्न की यात्रा के बाद एडिलेड लौट रही थीं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी