Mahadev App Case: महादेव ऐप केस में रणबीर कपूर को ED ने किया तलब, आखिर क्या है रणबीर का कनेक्शन ?
Mahadev App Case: रणबीर कपूर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 4 अक्टूबर को एक्टर को ऑनलाइन गेमिंग केस (महादेव बैटिंग एप) मामले में समन जारी किया है. ईडी ने एक्टर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.
1 दिसंबर को रिलीज होगी रणबीर की फिल्म
बता दें कि इससे पहले साल 2021 में एक्टर के भाई (कजिन) अरमान जैन को भी ईडी ने समन भेजा था. बता दें, रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' से चर्चा में हैं. एनिमल आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
एक्टर को ईडी का समन
इससे पहले महादेव बैटिंग एप मामले में एक्टर को ईडी ने समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को दिल्ली दफ्तर बुलाया है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 15 और कलाकार भी इस जांच के घेरे में हैं. ईडी मौजूदा साल के फरवरी महीने में यूएई में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी और सक्सेस पार्टी में इन सभी कलाकारों की मौजूदगी की भी जांच कर रही है.