यहां हो रही है पकड़-पकड़कर शादियां! दुल्हन ने बताई आपबीती, जानिए

Chinese Wedding Rituals: चीन से वैसे भी बहुत सारे मामले सामने नहीं आ पाते हैं, क्योंकि वहां तानाशाही है और कुछ ही खबरें सामने आ पाती हैं. चीन के तमाम प्रांतों में पिछले कुछ सालों से कुछ ऐसे मामले सामने आए जहां देखा गया शादी के बाद वहां की लड़कियों को तमाम प्रकार के टेस्ट से गुजरना पड़ता है. यहां तक कि कई बार वर्जिनिटी टेस्ट भी देना पड़ जाता है. कई जगह तो हालत यह भी है की लड़कियों की जबरदस्ती शादी कराई जाती है.
दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया के स्पेस में चीन में ऐसी हो रही शादियों पर चर्चा चल रही थी. इसमें वहां के शादी कल्चर को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए गए. इसी में एक केस स्टडी का हवाला दिया गया कि कैसे एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसने चीन में शादियों के कंसेप्ट की पोल खोल दी थी. इस दुल्हन ने बताया था कि कैसे वहां पकड़-पकड़ कर शादियां कराई जा रही हैं और इसका कारण क्या है.
साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक केस स्टडी वाला मामला चीन के गुइझोउ प्रांत का था. उस इलाके में कई तरीके से जबरन शादियां कराई जा रही हैं. उस समय एक दुल्हन ने बताया था कि वह स्थानीय सांस्कृतिक मापदंडों को पूरा करने के लिए यह जबरदस्ती शादी कर रही है. ताकि उसके माता-पिता खुश रहें और समाज में उनको इज्जत मिले.
हैरानी की बात है कि उसने कैमरे पर यह भी बताया था कि यदि उसने ऐसा नहीं किया तो उसके परिवार का बहिष्कार हो सकता है. दुल्हन ने यह भी बताया कि वह दूल्हे से ना तो प्यार करती है और ना ही उसे चाहती है, इसलिए उसे शादी नहीं करना चाहती. वह उसे एक प्रकार से ब्लाइंड डेट पर मिली थी, लेकिन परिवार और माता-पिता के दबाव में शादी करना पड़ रहा है. बता दें कि चीन में इतना ही नहीं इसके अलावा कई ऐसी अजीब रस्में है जिन को जबरन तरीके से दुल्हन को निभाना पड़ रहा है.