nigamratejob-logo

Millionaire Wedding: 16 साल की लड़की पर दिल हार बैठा 65 साल का बिजनेसमैन, कर ली शादी, पहली है पांच पत्नियां और 16 बच्चे

सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं
 | 
16 साल की लड़की पर दिल हार बैठा 65 साल का बिजनेसमैन

Millionaire Wedding :  सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है। 

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको  एक ऐसे ही खबर  के बारे में बताने जा  रहे हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। 

कहते हैं प्यार अँधा होता है। जब इंसान प्यार में डूब जाता है तो वह अच्छे बुरे की सब पहचान भूल जाता है। इसके साथ ही प्यार कब कहां किस्से हो जाये यह भी कोई तय नहीं होता।

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस इस खबर में 65 साल के बिजनेसमैन का दिल 16 साल की लड़की पर आ गया। इसके बाद उस लड़की से शादी करने के लिए बिजनेसमैन ने सारी बाधाएं दूर कर डालीं। 

दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के इस बिजनेसमैन का नाम हिसाम हुसैन देहैनी है और वे ब्राजील के एक शहर के मेयर भी हैं।  उन्होंने स्कूल जाने वाली 16 साल की लड़की से शादी कर ली है। 

 यह लड़की चाइल्ड ब्यूटी क्वीन भी है और हाल ही में उसे यह खिताब जीता है। बिजनेसमैन का दिल उसी लड़की पर आ गया है। हालांकि इस शादी को लेकर लोग काफी भड़क रहे हैं। हैरानी की बात यह भी बिजनेसमैन की कई शादियां पहले भी हो चुकी हैं। 

हाल ही में उन्होंने 15 अप्रैल को शादी की है। लड़की का नाम कौएने रोड कैमार्गो है। इससे पहले बिजनेसमैन पांच बार शादियां कर चुके हैं और वे 16 बच्चों के पिता है। उनकी पहली शादी 1980 में हुई थी।

वे एक बार ड्रग्स तस्करी के एक मामले में साल 2000 में गिरफ्तार भी हुए थे। दावा है कि वे 14 मिलियन ब्राजीलियन रियाल की संपत्ति के मालिक हैं। अपनी शादी के समय वह पराना राज्य में अराकुरिया के मेयर के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में थे। 

इस शादी के विरोध के चलते उन्होंने अपनी पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। इतना ही नहीं शादी से पहले उन्होंने 16 साल की दुल्हन के कुछ रिश्तेदारों को अपने बिजनेस में नौकरी भी दी है। फिलहाल इन नए कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।  

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी