मोहाली में पुलिस वालों से परेशान होकर युवक ने की आत्म हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
मोहाली के खरड़ में पुलिस वालों से परेशान होकर एक युवक ने फंदा लगा लिया है। युवक से दो पुलिस वालों ने 20 हजार रुपए मांगे थे। पैसे न देने पर फर्जी केस में फंसाने की भी धमकी दी थी। पीड़ित ने फंदा लगाने से पहले दोनों पुलिस वालों के नाम अपने सुसाइड नोट में भी लिखे हैं।
पुलिस वालों पर आरोप
मृतक की पहचान तेग बहादुर के रूप में हुई है। उसने खरड़ सिटी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुरजीत सिंह और कॉन्स्टेबल हुसनप्रीत सिंह पर आरोप लगाए हैं।
क्या था मामला
पीड़ित अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर बाजार गया था। पुलिस ने जांच के लिए उसकी बाइक रुकवा कर कागज चेक किए थे, लेकिन दोस्त की मोटरसाइकिल में दूसरे किसी नंबर की RC रखी थी। पीड़ित ने बाद में पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी पुलिस वालों को मोटरसाइकिल की असली RC भी दिखा दी थी।
सुसाइड नोट में लिखी पूरी कहानी
मृतक तेग बहादुर ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह पांच से छह हजार रुपए महीने कमाता है। पुलिस वालों को 20 हजार रुपए देना उसके लिए मुश्किल है। वह मुझे झूठे केसों में फंसाने की बार-बार धमकी दे रहे हैं। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है।
सुसाइड नोट में की मांग
इसके साथ ही उसने सुसाइड नोट में मांग की है कि रिश्वत मांगने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी पुलिस कर्मचारी किसी और गरीब को परेशान न करें।