Monika murder case : सोनीपत मोनिका मर्डर केस में बड़ा अपडेट, सामने आई मोनिका को मारने की वजह, इन दो कारणों के चलते दिया वारदात को अंजाम, जानिये पूरा मामला
Monika murder case : हरियाणा के सोनीपत में मोनिका मर्डर केस से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में सुनील ने इस बात का खुलासा कर दिया कि उसने मोनिका को क्यों मौत के घाट उतारा। सुनील उर्फ शीला ने इसके दो प्रमुख कारण बताये हैं जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
सुनील का कहना है कि एक तो वह मोनिका के साथ कनाडा शिफ्ट होना चाहता था, लेकिन मोनिका सोनीपत में ही रहने पर अड़ी थी। दूसरा वह दो शादियां करके फंस गया था। मोनिका से रिश्ते को लेकर घर में कलह रहने लगी थी। वह इन दोनों के बीच में फंस चुका था।
इस मामले में भिवानी CIA पुलिस की सुनील उर्फ शीला से अभी पूछताछ पूरी नहीं हुई है। 10 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन के और रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस उससे वारदात में प्रयुक्त कार और देसी पिस्तौल बरामद कर चुकी है। अब पुलिस पुलिस मोनिका का कुछ सामान जो शीला के पास है, उसे बरामद करने का प्रयास कर रही है। हालांकि मोनिका का आईफोन शीला से मिल गया है।
वही, मोनिका के परिजनों ने सीआईए अधिकारियों से मुलाकात कर मोनिका मर्डर केस में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक जताकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें कि मूलरूप से रोहतक के गांव बालंद की रहने वाली मोनिका सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव गुमड़ में अपनी मौसी रोशनी के घर रहने आयी थी। यहां उसकी मौसी के पड़ोस में रहने वाले सुनील उर्फ शीला से बोलचाल हुई।
सुनील पहले से ही शादीशुदा था। इसके बावजूद मोनिका ने कनाडा से लौट कर 29 जनवरी 2022 को सुनील से गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज कर ली थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इसके बाद मोनिका कनाडा चली गई।
सुनील उर्फ शीला की योजना भी यही थी कि वह मोनिका के साथ कनाडा में रहने लगे। उसने इसके लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी। लेकिन मोनिका खुद को उससे अलग नहीं रख पा रही थी।
कनाडा जाने के बाद कुछ महीने में कई बार इंडिया आयी और सुनील के साथ रही। बाद में वह कनाडा जाना ही नहीं चाहती थी। उपर से मोनिका का सुनील से उसकी पहली पत्नी सोनिया को लेकर झगड़ा होने लगा था।
पुलिस का कहना है कि एक तो पहली पत्नी को लेकर विवाद ओर दूसरा कनाडा शिफ्ट होने का सपाना टूटता देख सुनील उर्फ शीला ने मोनिका की जून-2022 में गोली मार कर हत्या कर दी। शव को गढ़ी झंझारा रोड फार्म हाउस में दफना दिया था।