nigamratejob-logo

Haryana News : राजस्थान से हरियाणा वापस लाया गया मोनू मानेसर, पटौदी कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर दिया, जानें पूरी खबर

हरियाणा में  विभिन्न मामलों में आरोपी मोनू मानेसर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
 | 
 राजस्थान से हरियाणा वापस लाया गया मोनू मानेसर, पटौदी कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर दिया, जानें पूरी खबर 

Haryana News: हरियाणा में  विभिन्न मामलों में आरोपी मोनू मानेसर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें राजस्थान की अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर आज प्रोडक्शन वारंट पर हरियाणा लाया गया है। 

वह चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें इसके बाद मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस फिर कोर्ट में पेश करेगी।  

कोर्ट ने भरतपुर जेल के अधीक्षक को मोनू को 25 सितंबर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया था, लेकिन जब तक वारंट पहुंचा। तब तक मोनू को भरतपुर से अजमेर जेल में स्थानांतरित किया जा चुका था।

 जिस कारण 25 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस मोनू को पटौदी नहीं ला सकी। इसके बाद पटौदी पुलिस फिर से कोर्ट में मोनू मानेसर का 7 अक्टूबर का प्रोडक्शन वारंट मांगा था, जिसपर कोर्ट ने अजमेर जेल के अधीक्षक को मोनू को पेश करने का आदेश दिया है।

बता दें मोनू मानेसर का मामला 7 फरवरी को गुरुग्राम के कस्बा पटौदी में हुई फायरिंग से जुड़ा है। यहां की एक लड़की ने दूसरे समुदाय के लड़के के शादी कर ली थी।

बाद में दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव हुआ और उसमें मोनू मानेसर भी अपनी टीम के साथ पहुंच गया। 

झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इसमें मोइन नाम के एक युवक को गोली लग गई। इसमें भी मोनू मानेसर ही फायरिंग का आरोप लगा।


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी