nigamratejob-logo

Motorola ने लॉन्च किया एकदम स्टाइलिश फोन! कीमत जानकर आप भी कहेंगे- इतने सस्ते में कैसे?

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया मिड-रेंज स्मार्टफोन एज 40 नियो लॉन्च कर दिया है।

 | 
Motorola ने लॉन्च किया एकदम स्टाइलिश फोन! कीमत जानकर आप भी कहेंगे- इतने सस्ते में कैसे? 

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया मिड-रेंज स्मार्टफोन एज 40 नियो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है। स्मार्टफोन पहले ही यूरोप में अपनी शुरुआत कर चुका है। मोटोरोला एज 40 नियो कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट और जबरदस्त कैमरा के साथ आता है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स... 

मोटोरोला एज 40 नियो के स्पेसिफिकेशन

मोटो एज 40 नियो में 6.55 इंच की पोलेड 10-बिट पोलेड स्क्रीन मिलती है, जिसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट पैनल और 409 पीपीआई की पिक्सेल मिलता है। मोटोरोला एज 40 नियो नए मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 प्रोसेसर है जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। 

मोटोरोला एज 40 नियो के कैमरा फीचर्स 

एज 40 नियो एंड्रॉइड 13-पर बेस्ड स्किन पर चलता है और यह 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसके साथ ही मोटोरोला ने लगातार सॉफ्टवेयर पैच के साथ दो साल के एंड्रॉइड अपग्रेड का भी वादा किया है।

कैमरा की बात करें तो, स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 MP प्राइमरी शूटर और 13 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में कई मोड्स मिलते हैं जिसके साथ 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इसमें पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है और यह HDR10+, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और मोटो स्पैटियल साउंड को सपोर्ट करता है।

मोटोरोला एज 40 नियो का प्राइस

बिल्कुल नए एज 40 नियो की कीमत 20,999 रुपये है और यह 28 सितंबर शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी