MP Brijendra Singh: हरियाणा के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल, दिल्ली में हुई ज्वाइनिंग
MP Brijendra Singh: हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है। हरियाणा की राजनीति की बड़ी खबर है। सांसद बृजेंद्र सिंह ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दीपक बाबरिया, अजय माकन समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में शामिल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही सांसद बृजेंद्र सिंह ने अपना इस्तीफा भेज दिया है, वहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि वो पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं वहीं उन्होंने लिखा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हैं कि उन्हे यह मौका दिया गया।
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया था। वो हिसार लोकसभा से विजयी हुई थे। इससे पहले वो आईएएस अफसर के पद पर तैनात थे, लेकिन चुनाव के वक्त उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी।