nigamratejob-logo

Mughal Dark Secrets: मुगल हरम में राजा रखते थे किन्नर, रातभर करवाते थे ये काम, जानिये क्या थी वजह

 | 
harem, mughal harem, haram, mughal haram, harem tales, mughal empire, akbar, jehangir, babar, aurangzeb, हरम, हरम की कहानियां, मुगल हरम, हरम में कौन होते थे, हरम में क्या होता था, अकबर, बाबर, जहांगीर, औरंगजेब

Mughal Haram Dark Secrets: आपने इतिहास में मुगलों के बारे में जरूर पढ़ा होगा और उसमें बादशाह अकबर के युद्धों के बारे में जाना होगा, लेकिन आज हम आपको अकबर के हरम की ऐसी कहानी बता रहे हैं. जिसे जानने के बाद आप भी भौचक हो जाएंगे.

आपने ये बात तो सुनी होगी कि अकबर के हरम में लगभग 5 हजार औरतें थी, लेकिन इसके अलावा वो हरम में हिजड़ों को भी रखता था. आप भी सोचेंगे कि जब इतनी सारी रानियां थी तो हिजड़ों को हरम में क्‍यों रखा जाता था. दरअसल, इसके पीछे अकबर की सोची समझी रणनीति थी. आइए जानते हैं वह इन लोगों से क्‍या कराता था?

हिजड़ों का होता था ऐसे इस्‍तेमाल

अकबर के हरम में 5 हजार से भी ज्‍यादा महिलाएं थीं, लेकिन इसके अलावा वहां हिजड़ों को भी रखा जाता था.

आपको बता दें कि ये किन्नर अकबर के बहुत ही विश्वासपात्र होते थे. ऐसे में वह हरम में सैनिकों को नहीं रखता था और इनकी जगह हिजड़े ही वहां पर सुरक्षा करते थे. दरअसल, रानियों के साथ महिलाएं भी होती थी लेकिन उन्‍हें इतना शक्तिशाली नहीं माना जाता था कि वे हरम की सुरक्षा कर पाएं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी