nigamratejob-logo

Mukesh Ambani House Antilia: मुकेश अंबानी के कौन कौन हैं पड़ोसी, यहां देखें पूरी लिस्ट

 | 
mukesh ambani house

Mukesh Ambani House Antilia: टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने हाल ही में मुंबई के पेद्दार रोड स्थित ’33 साउथ’ में डूप्‍लेक्‍स खरीदा है। पास में ही रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया'(Mukesh Ambani house Antilia) है।

मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’ 26 मंजिला है। यह इमारत पेद्दार रोड में मौजूद बाकी इमारतों को मुंह चिढ़ाती है। हालांकि अंबानी के पड़ोस में देश की नामी-गिरामी हस्तियां रहती हैं। आइए उनसे मिलते हैं।

इसी इमारत में रह रहे हैं टाटा संस के चेयरमैन

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जो डूप्‍लेक्‍स खरीदा है, वे और उनका परिवार पिछले पांच साल से उसी में किराए पर रह रहा था। पेद्दार रोड स्थित 33 South नाम के लग्‍जरी टावर में 11वें और 12वें फ्लोर पर मौजूद डूप्‍लेक्‍स को उन्‍होंने 98 करोड़ रुपये में खरीदा है।

72 करोड़ देकर रचना जैन ने खरीदा था डूप्‍लेक्‍स

फैन्‍टेसी स्‍पोर्ट्स प्‍लेटफॉर्म Dream11 के को-फाउंडर हर्ष जैन की पत्‍नी रचना जैन ने पिछले साल ’33 साउथ’ में लग्‍जरी डूप्‍लेक्‍स खरीदा था। उन्‍होंने इसके लिए 72 करोड़ रुपये अदा किए थे।

यहीं पर हैं ओसवाल परिवार के डूप्‍लेक्‍स

33 साउथ के 13वें और 17वें फ्लोर पर मौजूद डूप्‍लेक्‍स दो साल पहले मोतीलाल ओसवाल ट्रस्‍ट ने खरीदे थे। यह सौदा 1.48 लाख रुपये प्रति स्‍क्‍वायर फीट के हिसाब से हुआ।

’33 साउथ’ में ही रहते हैं JSW ग्रुप के प्रशांत जैन

JSW एनर्जी के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव प्रशांत जैन भी ’33 साउथ’ में रहते हैं। उन्‍होंने पिछले साल 45 करोड़ रुपये में डूप्‍लेक्‍स खरीदा था।

पेद्दार रोड पर रहा किनका आशियाना

रईसों के इस इलाके में और भी मशहूर हस्तियां रह चुकी हैं। ‘भारत रत्‍न’ लता मंगेशकर और आशा भोसले यहीं पर रहा करती थीं। मशहूर अभिनेता गुरु दत्‍त का भी आशियाना यहीं पर था। पूर्व क्रिकेटर माधव आप्‍टे और मशहूर म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मदन मोहन का घर भी पेद्दार रोड पर ही था।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी