Nalanda Boy Fainted in Inter Exam: 322 लड़कियों के बीच बैठा अकेला छात्र बेहोश! कारण जान आपके भी उड़ जाएंगे होश; जानें कहां का है मामला
Nalanda Boy Fainted in Inter Exam: बिहार के नालंदा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जी हां, यहां के एक परीक्षा सेंटर से अजीबोगरीब मामला निकल कर सामने आया है। जहां एक बच्चा परीक्षा के दौरान बेहोश हो गया अब आप यह सोच रहे होंगे की शायद पेपर काफी कठिन था इस कारण ऐसा हुआ होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है कारण जानने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। आइये जानते हैं क्या है मामला...
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि मामला बिहारशरीफ के ब्रिलिएंट कन्वेंट स्कूल का है। जहां अलामा इकबाल कॉलेज बिहारशरीफ का छात्र मनीष शंकर का एग्जाम सेंटर था। खास बात यह है कि कॉलेज के जिस कमरे में मनीष परीक्षा दे रहा था, वहां केवल 322 लड़कियां ही परीक्षा दे रही थी। मतलब 322 लड़कियों के बीच मनीष कमरे में बिलकुल अकेला था। जिसके चलते वह यह देख कर खुद को संभाल नहीं पाया और बेहोश हो गया।
इस कारण फंसा लड़कियों के बीच में
जब इस बात की जांच की गई तो पता चला की मनीष कुमार ने अपने परीक्षा फॉर्म में मेल की जगह जेंडर केटेगरी में फीमेल भर दिया था। जिसके कारण से उसका सेंटर लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा सेंटर में चला गया। जब वह आज पहली गणित विषय की परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पहुंचा तो वह हैरान रह गया। क्योंकि वहां वह अकेला था और वहां सिर्फ छात्राएं ही थी जिसके बाद वह खुद को असहज महसूस करने लगा, और ठंड के कारण उसके सिर में दर्द होने लगा और वह चक्कर खा कर वहीं गिर गया।