National Highway: हरियाणा में बनेगा का एक और नया नेशनल हाईवे, जाने कहां से होकर गुजरेगा हाईवे, किस जिले के लोगों को होगा फायदा
National Highway: NHAI भारतमाला परियोजना के तहत नए हाईवे का निर्माण करने जा रही है। इस हाईवे का नाम 152 जी होगा यह हाईवे फोर लाइन का ग्रीन फील्ड कॉरिडोर होगा।
इस हाईवे की लंबाई 22 पॉइंट 85 किलोमीटर होगी यह 3 राज्यों से होकर गुजरेगा जो कि हरियाणा राज्य और उत्तर प्रदेश को जोड़ने का बेहद अच्छा काम करेगा यह हाईवे अंबाला जयपुर हाईवे चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे और अंबाला हिसार हाईवे से जुड़ जाएगा।
यह हाईवे हरियाणा में कुरुक्षेत्र से होकर निकलेगा इसका फायदा वहां के पर्यटन क्षेत्र को तो मिलेगा ही साथ ही उद्योगों के लिए भी यह एक बड़ी सौगात बनकर आएगा। यह कुरुक्षेत्र के 16 गांव से होकर निकलने जा रहा है।
इसमें जैनपुर झांसा फतेहगढ़ जरौली गुमटी मामू माजरा काकड़ा शाहाबाद और शाहजहांपुर समेत कुछ और कुरुक्षेत्र के शामिल है इन 16 गांव में हाईवे के लिए जरूरी अब जमीन का भी अधिग्रहण किया जा चुका है और मुआवजा राशि भी दी जा चुकी है।