काजल को तौलिए में देखकर निरहुआ का डगमगाया ईमान, बंद कमरे में पकड़कर करने लगे ये काम, देखें वीडियो
Aug 18, 2023, 14:34 IST
| ![काजल को तौलिए में देखकर निरहुआ का डगमगाया ईमान](https://nigamratejob.com/static/c1e/client/96116/uploaded/b9440d0068499e365575b96fca23d330.jpg?width=789&height=444&resizemode=4)
भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार एक्टर निरहुआ और काजल राघवानी की जोड़ी को देखते ही फैंस का दिल मचलने लगता है। क्यूंकि इनके वीडियो में रोमांस का तड़का भरपूर लगाया जाता है।
वहीं भोजपुरी फिल्म पटना से पाकिस्तान काफी लोकप्रिय फिल्म थी जिसमें निरहुआ और काजल राघवानी नजर आए थे। इस फिल्म का गाना Mai Re Mai Re Bathata Kamariya भी काफी पॉपुलर हुआ था।
इस गाने में इंटीमेट सीन्स देख हर किसी का माथा घूम गया था। काजल राघवानी तौलिए में गजब के पोज देती दिख रही हैं। इस गाने को 23 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अभी भी व्यूज का सिलसिला जारी है।
यहां देखें वीडियो