nigamratejob-logo

North-East Express Derailed : पटरी से उतरी ट्रेन, 4 की मौत; यह बताई जा रही है हादसे की बड़ी वजह

बिहार के बक्सर से बड़ा मामला सामने आ रहा है जिसमे बक्सर जिले के रघुनाथपुर जंक्शन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 23 बोगियां पटरी से उतर गई हैं।
 | 
पटरी से उतरी ट्रेन, 4 की मौत; यह बताई जा रही है हादसे की बड़ी वजह 

North-East Express Derailed: बिहार के बक्सर से बड़ा मामला सामने आ रहा है जिसमे बक्सर जिले के रघुनाथपुर जंक्शन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 23 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस हादसे में जहां 4 लोगों की मौत हो गई वहीं कई यात्री घायल हो गए। यह हादसा देर रात लगभग 10 बजे के आसपास हुआ। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया। 

बताया जा रहा है कि दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर रात 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मामले की सूचना पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने की पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे

सूत्रों के अनुसार बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके चलते इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी