Nuh Violence: हरियाणा नूंह हिंसा मामले मे मामन खान को नहीं मिली राहत! कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल
Nuh Violence: हरियाणा नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए कांग्रेस के विधायक मामन खान को लेकर इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
जिसमें आज मंगलवार को विधायक को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद से ही वह पुलिस रिमांड पर थे।
जिसके बाद एसआईटी ने विधायक को पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान मामन खान के मोबाइल फोन और
लैपटॉप को पुलिस ने कुछ मेटेरियल जुटाने के लिए अपने कब्जे में लिया था। दो दिन की पूछताछ के दौरान पुलिस विधायक से कोई सबूत नहीं जुटा पाई।
जिसके बाद आरोपी विधायक को पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद बीते रविवार को अदालत में पेश किया।
साथ ही आरोपी विधायक पर तीन नए मुकदमें जिनमें एफआईआर नंबर 137, 148 और 150 को शामिल किया गया था। सभी मुकदमों में एक जैसी धाराएं लगाई गई थी।