nigamratejob-logo

पाकिस्तानी शो 'Tere Bin' में दिखा दिया आपत्तिजनक सीन, वीडियो पर मचा वबाल

 | 
पाकिस्तानी शो 'Tere Bin' में दिखा दिया आपत्तिजनक सीन, वीडियो पर मचा वबाल 

Pakistani show Tere Bin: पाकिस्तानी सीरियल का क्रेज भारत में दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत के लोगों को अब एकता कपूर के सीरियल से ज्यादा पाकिस्तान के ड्रामा देखने का चस्का लग चुका है. अब हाल ही में, पाकिस्तानी सीरियल 'तेरे बिन' यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. भारत में तो इस शो को खूब देखा जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर नया विवाद भी देखने को मिल रहा है.

ट्रोल हुआ शो

मना जैदी और वहाज अली स्टारर शो  'तेरे बिन' पाकिस्तान के लोगों के साथ भारत के लोगों का भी प्यार बटोर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस शो को जमकर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है.  इस पाकिस्तानी ड्रामा में  'मैरिटल रेप' दिखाना मेकर्स को भारी पड़ गया है, जिसके बाद दर्शकों का गुस्सा फूट गया और वह शो की पूरी टीम को ट्रोल कर रहे हैं.

क्या बोले शो के राइटर

सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही ट्रोलिंग के बाद हाल ही में, शो की राइटर नूरन मखदूम का रिएक्शन सामने आया है. उनके बयान ने लोगों के गुस्से में आग में घी का काम किया है.

दर्शकों को लगा कि राइटर इस मसले पर कोई न कोई कायदे की बात कहकर सफाई देंगे, लेकिन उनके बयान से मुद्दा और गरमा गया है.

राइटर ने लोगों को दी नसीहत

पाकिस्तानी सीरियल 'तेरे बिन' की राइटर ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'पर्दे पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है.' यह एक ऐसी सिचुएशन है, जो सीरियल के प्लॉट की डिमांड थी और यह इसे क्लाइमैक्स तक ले जाएगी.

अगर ऑडियंस इसे समझ नहीं पा रही है तो मैं इसे बदल नहीं सकती हूं. ये सिर्फ एक ड्रामा है, उन्हें हर एपिसोड का मुद्दा बनाने की बजाय पूरी कहानी के सामने आने का इंतजार करना चाहिए.' राइटर ने आगे कहा कि लोगों ने इस मसले को इस तरह उठाया गया है जैसे लग रहा है कि पर्दे पर यह सब कोई पहली बार हुआ है. इनको देख कर ऐसा लग रहा है कि लोग इस प्रोजेक्ट की पॉपुलैरिटी से जल रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी