nigamratejob-logo

ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से हो सकता है रद्द ? आया ये बड़ा अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानि 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जायेगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा।
 | 
भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से हो सकता है रद्द ? आया ये बड़ा अपडेट

ODI World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानि 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जायेगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं।

इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें अपने दो-दो मैच जीतकर अहमदाबाद पहुंची हैं। 

इस मैच को देखने के लिए एक लाख से भी ज्यादा दर्शक मैदान में पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही जो निराश कर सकती है।

दरअसल भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। जो दोनों टीमों के लिए अच्छे संकेत नहीं है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले और नवरात्रि पर्व में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान शहर और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। 

भारतीय मौसम विभाग द्वारा साझा की गई नवीनतम मौसम जानकारी के अनुसार 14 और 15 अक्टूबर को उत्तर गुजरात के जिलों और अहमदाबाद में छुटपुट बारिश हो सकती है। 

वहीं फैंस इस मैच का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फैंस चाहेंगे कि इस मैच में बारिश खलल ना ही डाले।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड

भारत:

 रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

पाकिस्तान: 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी