nigamratejob-logo

एक बार फिर रामायण की 'माता सीता' की TV पर हो रही वापसी, इस शो में नजर आ सकती है दीपिका चिखलिया!

 | 
एक बार फिर रामायण की 'माता सीता' की TV पर हो रही वापसी

टीवी के सभी दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लगभग 33  साल के बाद रामायण की सीता का किरदार निभाने वाली  दीपिका चिखलिया एक बार फिर टीवी पर दिखाई देने वाली है। सुनने में आया है की वह एक धारावाहिक करने जा रही हैं।

सभी को पता है की रामानंद सागर का पौराणिक धाावाहिक रामायण के सभी किरदारों ने ना सिर्फ दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई, बल्कि एक समय पर तो लोग इनकी पूजा करते थे. ये वो दौर था, जब दर्शक सच में मानने लगे थे कि धारावाहिक में नजर आ रहे एक्टर सच में माता सीता और भगवान राम हैं. ऐसे में इन्हें जब कोई कहीं देखता तो चरणों में नमन करने लग जाता। 

इस धारावाहिक के सभी किरदारों को खूब पसंद किया गया. खासकर भगवान राम और माता सीता के किरदार को तो दर्शकों ने पलकों में बैठाया. रामायण में माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

चर्चा है कि दीपिका चिखलिया एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. जी हां, अभिनेत्री ने 33 सालों बाद टीवी स्क्रीन पर वापसी का फैसला कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, दीपिका चिखलिया अपकमिंग टीवी सीरियल 'धरतीपुत्र नंदिनी' में एक बेहद अहम और पावरफुल रोल में दिखाई देंगी. दरअसल, हाल ही में दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर इस सीरियल का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें वह बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.

धरतीपुत्र नंदिनी का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए दीपिका चिखलिया ने इस शो की जानकारी फैंस के साथ साझा की और साथ ही ये भी बताया कि यह सीरियल उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस का है.

वीडियो शेयर करते हुए दीपिका चिखलिया ने कैप्शन में लिखा- 'हमारी नंदिनी में हैं और भी कई गुण. मिलिये उससे एक नए शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' में 21 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे, नजारा टीवी पर.

अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस शो की कहानी अयोध्या के इर्द-गिर्द बुनी गई है. जिसमें एक लड़की नंदिनी की कहानी दिखाई जाएगी. इस किरदार को शगुन सेठ निभा रही हैं.

दीपिका चिखलिया ने आगे बताया कि उनका नया शो महिलाओं पर आधारित ने वाला है. शो में उनकी जेठानी है, जिसका पति नहीं और उनकी बहू का भी पति नहीं है. ये एक वुमन ओरियेंटेड शो है. 

दीपिका ने आगे बताया कि वह लंबे समय से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के बारे में सोच रही थीं. रामायण के बाद लगातार उनके पास शो के ऑफर आ रहे थे, लेकिन उनके पास जो भी ऑफर आ रहे थे उनमें से कुछ भी उन्हें पसंद नहीं आ रहा था. 

जारी किए गए प्रोमो वीडियो में दीपिका चिखलिया एक अमीर घराने की बहू की तरह लग रही हैं. एक बेहद मजबूत महिला, जो खुद अपना घर चलाती है. इस सीरियल के साथ दीपिका पूरे 33 साल बाद दर्शकों के बीच वापसी कर रही हैं। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी