nigamratejob-logo

Panipat News: हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, पानी के टैंक में डूबने से तीन श्रमिकों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हरियाणा के पानीपत जिले में हरिद्वार रोड पर स्थित गांव जलालपुर के नजदीक गोरजा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है।
 | 
हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, पानी के टैंक में डूबने से तीन श्रमिकों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

Panipat News: हरियाणा के पानीपत जिले में हरिद्वार रोड पर स्थित गांव जलालपुर के नजदीक गोरजा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पानी के टैंक में डूबने से तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गयी है। रसलापुर निवासी इस्लाम और कुर्बान फैक्टरी में ट्रैक्टर चालक थे। वहीं गोरखपुर निवासी सुरेश इलेक्ट्रिक फिटर के रूप में काम करता था।

इनके परिजनों ने इसे एक हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के शीशे गुस्साए लोगों ने तोड़ डाले। इस तोड़फाड़ में पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और शवगृह में रखवा दिया है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जब इन तीनों के परिजन फैक्टरी पहुंचे। तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि तीनों की रात में हत्या की गई है और हादसे दिखाने की खातिर तीनों को पानी के टैंक में फेंक दिया गया। परिजनों का आरोप है की फैक्टरी मालिक ने सीसीटीवी कैमरे भी हटा दिए हैं।

बेसमेंट में बना 15 फुट गहरा टैंक

जिस फैक्टरी में यह हादसा हुआ इसमें चादर और कंबल का उत्पादन होता है। इससे निकलने वाले दूषित केमिकल युक्त पानी को बेसमेंट में करीब 15 फुट गहरे और 20 फुट लंबे टैंक में जमा किया जाता था। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस टैंक की क्षमता करीब 7000 लीटर की है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी मालिक केमिकल युक्त पानी को चोरी से रात 7:00 से सुबह 6:00 बजे तक ट्रेन नंबर दो में टैंकरों से डलवाता है।

जानकारी मिल रही है कि इस्लाम और कुर्बान की मौत गैस की चपेट में आने से हुई है। उनको बचाने सुरेश आया तो वह भी टैंक में गिर गया। दमकल विभाग ने गैस को निष्क्रिय करने वाले  केमिकल का छिड़काव करने के बाद तीनों को बाहर निकाला। मगर किसी की जान नहीं बच सकी। 

तीन लोगों के खिलाफ  केस दर्ज

इस केस में शक के दायरे में आए  फैक्टरी मालिक नवीन, विष्णु व सौरभ के खिलाफ हत्या, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि तीनों को पहले मारा गया फिर टैंक में फेंक दिया गया। 

फिलहाल फैक्टरी को सील कर पुलिस कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी