nigamratejob-logo

Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल डीजल के ताज़ा भाव, देखें बढ़े दाम या मिली राहत?

 | 
Today Petrol Price, Diesel Price, Petrol Diesel Price Today, Petrol Price today, Diesel Price today, Cheapest Petrol Diesel Price, Kolkata Petrol Price, Chennai Petrol Rate, Mumbai petrol price, Fuel rates in Different Metro cities, Delhi Petrol Price, पेट्रोल डीजल, Crude oil

Petrol Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल एक बार फिर बढ़ने लगा है. आज यानी 19 मई की सुबह को कच्चे के तेल कीमत 76 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई. हालांकि कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच भी भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है तो वहीं, अधिकांश जगहों पर डीजल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर के पार है. आइये जानते हैं आज कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव.

कच्चे तेल का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव में उतार-चढ़ान देखने को मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमत 76 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 76.49 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.43 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.


देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज (शुक्रवार), 19 मई को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

दिल्ली-NCR में तेल का रेट

शहर का नाम    पेट्रोल रु.लीटर    डीजल रु.लीटर
दिल्ली    96.72 रुपये    89.62 रुपये
नोएडा    96.76 रुपये    90.14 रुपये
गाजियाबाद    96.58 रुपये    89.75 रुपये
गुरुग्राम    97.18 रुपये    89.96 रुपये

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं.

इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए  यहां क्लिक करें..

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी