PM मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले PM मोदी
जैसे की आप सभी जानते हैं कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्ताधारी कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी इसे लेकर तैयारी तेज कर दी हैं। वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दक्षिण कर्नाटक के मुदबिदारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- राजस्थान में कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है। तुष्टीकरण को बढ़ाती है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने राजस्थान में कुछ साल पहले हुए बम धमाकों का भी जिक्र किया। जिसमे 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे। आप कल्पना कीजिए कितना भयंकर षड्यंत्र हुआ होगा। इसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए। वहां की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने ऐसा काम किया। धमाका करने वाले सारे के सारे दोषी निर्दोष होकर जेल से छूट गए। उनको सजा नहीं दिलवाई। तुष्टिकरण की यही नीति कांग्रेस के एकमात्र पहचान है। क्या ऐसी कांग्रेस पार्टी को आप कर्नाटक में आने देंगे।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि राजस्थान में साल 2008 के दौरान जयपुर में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। जिसमें 71 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 185 लोग घायल हुए थे। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार की कमजोर पैरवी करने के बाद फरवरी में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। जिसके बाद राजस्थान बीजेपी ने इसे कांग्रेस सरकार की लापरवाही करार दिया था।