बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने JE को सस्पेंड और SDO को किया चार्जशीट, जानें क्या था मामला
Hisar News: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने हिसार पहुंचे हैं। बिजली मंत्री यहां आमजन की समस्याएं सुन रहें हैं। इस कार्यक्रम में जमावड़ी गांव के लोगों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि गांव में 15 ट्रांसफर लगे हैं, लेकिन किसी में भी हैंडल नहीं है।
इस पर बिजली मंत्री ने SDO को चार्जशीट और जेई को सस्पेंड करने के आदेश दिए। रणजीत चौटाला ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्टोर में सामान रखा क्या कर रहा है।
लाइनमैन की शिकायत
वहीं मंगाली गांव के लोगों ने लाइनमैन के गांव में न रहने की शिकायत दी। जिस पर एसडीओ को आदेश दिए कि इसे चेक करें। मंत्री ने कहा कि जेई और लाइनमैन को यहीं पर बुलाओ। लाइनमैन को आज ही बदलो। अगली बार शिकायत आई तो चार्जशीट कर दूंगा।
बता दें कि बिजली मंत्री रणजीत चौटाला हर महीने की 5 तारीख को हिसार पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और अधिकारियों से कहकर उनका समाधान भी कराते हैं। वहीं जनता दरबार के दौरान किसी अधिकारी के रवैए से परेशान हो तो उसे लताड़ लगाना भी नहीं भूलते हैं।