Punjab News: लुधियाना के 5 युवक हिमाचल में लापता, कुल्लू के मणिकरण साहिब गई थी युवकों की टोली, ढूंढने में करें मदद
लुधियाना के मुल्लांपुर से 3 दिन पहले हिमाचल घूमने गए 5 युवक लापता हो गए।
Jul 12, 2023, 12:49 IST
| Punjab News: लुधियाना के मुल्लांपुर से 3 दिन पहले हिमाचल घूमने गए 5 युवक लापता हो गए। सभी युवकों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। परिवार वालों को उनकी चिंता सता रही है। युवकों की पहचान गुरप्रीत सिंह, मनी, रोबिन, राजा और शुभम है। सभी युवक कुल्लू के मणिकरण साहिब से लापता हुए हैं।
आखिरी बार रविवार को हुई बात
आखिरी बार परिवार से उनकी रविवार को बात हुई थी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया है। पुलिस लापता युवकों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी कैप्टन संदीप संधू ने भी लापता युवकों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। संधू ने कहा कि हिमाचल के DGP से उन्होंने बातचीत की है। युवकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाएगा।